नई दिल्ली: जब देश की रेल रुक जाए तो एक किस्म से देश की लाइफलाइन रुक जाती है. कोरोना महामारी के संकट ने भारतीय रेल पर भी रोकथाम लगा दी थी लेकिन जैसे-जैसे देश और राजधानी लॉकडाउन 3.0 के अंतिम पड़ाव तक पहुंच रही है. वैसे-वैसे सरकार ने अलग अलग रूप से रियायतें देना भी शुरू कर दिया है.

रेल मंत्रालय ने भी कुछ रुट पर माल गाड़ियों को चलने की इजाज़त दी थी, श्रमक ट्रेनें को भी प्रवासी मज़दूरों की सहायता हेतु चलाया गया था. अब 12 मई से, लंबे समय के बाद 15 रुट पर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन (राजधानी ट्रैन) चलेंगी. दिल्ली से डिब्रूगढ़ (शाम 4.45 बजे), दिल्ली से बेंगलुरू (रात 9.15 बजे), दिल्ली से बिलासपुर (शाम 4 बजे) की ट्रेन्स चलेंगी. इन पैसेंजर ट्रेन्स की टिकट्स 11 मई 4 बजे से IRCTC की वेबसाइट से ही खरीदी जा सकेंगी. काउंटर या फिर प्लेटफार्म टिकट्स नही दी जाएंगी. जिन यात्रियों की टिकट्स बुक्ड और कंफर्म होगी उन्ही को ही स्टेशन में, स्कैनिंग के बाद एंट्री दी जाएगी. रेलवे स्टेशन पर प्रवेश सिर्फ पहाड़गंज की तरफ से ही दिया जाएगा. अजमेरी गेट की तरफ से नहीं. सफर कर रहे यात्रियों को IRCTC द्वारा दिए गए आदेशो का पालन भी करना होगा जैसे कि अपनी यात्रा समय से 90 मिनट पहले रेलवे स्टेशन पहुंचना. अपना खाना, कम्बल और बेड शीट लेकर आना और अपने फ़ोन में आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करना.

जहां एक ओर IRCTC अपनी तरफ से यह कदम उठा रही है. यात्रियों को भी इन ट्रेनों में अपना खास ध्यान रखना होगा. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केके अग्गरवाल का कहना है की कल से ट्रेन्स शुरू की जा रही हैं. ट्रेन्स AC भी होंगी. कॉमन एंट्री भी होगी. लोग कॉमन बाथरूम का भी इस्तेमाल करेंगे तो जाहिर है कि संक्रमण का खतरा बढेगा. लेकिन आज नही तो कल लॉकडौउन खुलना ही है. यह सारी ट्रेन्स राजधानी हैं तो जाहिर सी बात है कि AC होंगी, लेकिन अस्पतालों में भी सेंट्रल AC होता है. उसके बावजूद भी वो चल रहे हैं. इसका मतलब यह है कि जहां भी सेंट्रल AC है वहां हमारी ज़िमेदारी और बढ़ जाती है. 6 फुट की दूरी बनाए रखना, लगातार हाथ धोते रहना यह कदम उठाने होंगे. उसी के साथ ट्रेन में बैठें तो सबसे पहले सरफेस को 0.1% ब्लीचिंग सलूशन से डीकनटैमिनेट करें. अगर बाथरूम जाते हैं तो सबसे पहले वहां नल को सीट को वाश बेसिन को पहले डीकनटैमिनेट करें फिर ही इस्तेमाल करें. इस्तेमाल करने के बाद में फिर उसको साफ करें. यह कुछ कदम हमारे लिए नेमीदारी सेे उठाााके बेहद ही ज़रूरी हैं.