मुंबई: भारत में जिन दो कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी मिली है उनके कंपनी प्रमुख ने आज ज्वाइंट स्टेमेंट जारी किया. पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और हैदराबाद के भारत बायोटेक के वैक्सीन को आपात स्थिति में इस्तेमाल करने की इजाजत दी जा चुकी है. इन दोनों कंपनियों के प्रमुख ने भारत और दुनिया में वैक्सीन के प्रभावी और सुरक्षित वितरण के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की.


लोगों की जान बचाने के लिए वैक्सीन की जरूरत


वैक्सीन को लेकर हो रहे विवाद के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला और भारत बायोटेक का एमडी कृष्णा इल्ला ने ज्वाइंट स्टेमेंट जारी करते हुए कहा कि आज दुनिया को फिर से पटरी पर लाने के लिए अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए और लोगों की जान बचाने के लिए वैक्सीन की जरूरत है. यह दोनों कंपनियां यह सुनिश्चित करती हैं कि सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन लोगों तक पहुंचाई जा सके जिसके लिए सप्लाई और डिस्ट्रीब्यूशन उच्च गुणवत्ता से करने की तैयारी की जा रही है.


क्या भारत में बनी वैक्सीन का विदेशों में एक्सपोर्ट होगा? अदार पूनावाला की सफाई, कहा- 'सभी देशों में निर्यात की अनुमति है'