Joginder Gyong Arrested: दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की. रविवार (2 फरवरी, 2025) को उसे फिलीपींस से डिपोर्ट कर भारत लाया गया. हत्या, जबरन वसूली समेत कई गंभीर आरोपों में फरार चल रहा जोगिंदर, खालिस्तानी आतंकी ग्रुप से भी संबंध रखता है. भारतीय एजेंसियों ने फिलीपींस के अफसरों के साथ मिलकर जोगिंदर को बैकोलॉड शहर से गिरफ्तार किया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 25 अक्टूबर, 2024 को इंटरपोल से जोगिंदर ग्योंग के खिलाफ एक रेड नोटिस भी जारी किया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक, डेढ़ लाख रुपए का इनामी, 41 वर्षीय जोगिंदर ग्योंग, कांत गुप्ता के नाम से भी जाना जाता है. भारत में उस पर कई संगठित अपराधों के आरोप है. खास बात यह है कि 2007 में वह दक्षिण अफ्रीका से भी निर्वासित हो चुका है और फिलीपींस में उसे पकड़ने के लिए लंबे समय से प्लानिंग की जा रही थी. इस दौरान फिलीपींस के ब्यूरो का इमीग्रेशन ने भारतीय एजेंसियों को जोगिंदर की लोकेशन साझा की थी, इसके बाद इमीग्रेशन फ्यूजिटिव सर्च यूनिट ने उसके घर पर छापा मारा और अरेस्ट किया. अधिकारियों की ओर से अरेस्ट करने के बाद जोगिंदर को टैगुएग शहर में जेल में रखा गया था जिसके बाद उसे बैंकॉक लाया गया उसके बाद भारत.

जोगिंदर की एक्टिविटी पर रखी जा रही थी नजर

जोगिंदर को पकड़ने में सिर्फ दिल्ली पुलिस ही नहीं बल्कि सीबीआई, इंटेलिजेंस ब्यूरो और हरियाणा पुलिस भी इंवॉल्व थी. भारतीय एजेंसियों ने लंबे समय तक जोगिंदर की एक्टिविटी पर निगरानी रखी और उसके बाद फिलीपींस के अधिकारियों से संपर्क में भी रहे. जोगिंदर ग्योंग की गिरफ्तारी में भारतीय एजेंसियों को फिलीपींस की सुरक्षा एजेंसियों का मिला समर्थन दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग का एक बड़ा उदाहरण है. जोगिंदर ग्योंग उसी सुरेंद्र ग्योंग का भाई है, जिसकी हत्या 2018 में हरियाणा पुलिस के साथ एक मुठभेड़ के दौरान हुई थी. 

15 मामलों में मिल चुकी सजा, 5 हत्या के केस

हरियाणा के करनाल, पानीपत, कैथल, गुड़गांव और दिल्ली में जोगिंदर अपने गैंग से नेटवर्क चलता था. ठेकेदारों, शराब विक्रेताओं और डॉक्टरों से मोटी रकम वसूलत था. फरार होने के बाद उसने फिर से अपनी गैंग बनाया और खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के गैंग में जुड़ गया. अर्श डल्ला ही नहीं बल्कि बंबीहा गैंग और कौशल चौधरी गैंग के लिए भी वह लोगों को रिक्रूट करता था. हथियार की तस्करी करना और फरार अपराधियों को पनाह देना उसके लिए आम बात थी. जोगिंदर पर 24 से भी ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 15 मामलों में तो उसे सजा भी मिल चुकी है. इन 15 मामलों में पांच हत्या के मामले हैं.

अभी और होंगी गिरफ्तारियां! 

जोगिंदर के गिरफ्तार होने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आतंकवाद और गैंगस्टरों के बारे में और नई जानकारियां मिल सकेंगी. आतंकियों के अंतरराष्ट्रीय संबंधों और विदेशी ताकतों से भी जुड़े होने का पता चल पाएगा. अब पुलिस उसकी गैंग के लोगों की तलाश कर रही है और उम्मीद जता रही है कि जल्द ही गिरफ्तारियां होगी.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh Stampede: महाकुंभ की भगदड़ पर 'सुप्रीम' सुनवाई आज, जानें PIL में क्या दिए गए तर्क