- छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनरल सेक्रेट्री, ज्वाइंट सेक्रेट्री चारों पदों पर लेफ्ट गठबंधन की जीत हुई है. लेफ्ट गठबंधन में एसएफआई, आइसा, एआईएसएफ और डीएसफ शामिल हैं.
- अध्यक्ष पद पर एन साईं बालाजी, उपाध्यक्ष पद पर सारिका चौधरी, जनरल सेक्रेट्री पद पर एजाज़ अहमद और ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर अमुथा जयदीप जीते हैं.
- सभी चारों सीटों पर ABVP दूसरे स्थान पर रही है.
- बहुजन समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र ईकाई BAPSA को कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI से ज्यादा मत मिले.
- अध्यक्ष पद के लिए RJD के जयंत को NSUI से ज्यादा मत मिले. जयंत अपने अध्यक्षीय भाषण से काफी चर्चा में आए थे.
- बीते छह साल में इस बार सबसे ज्यादा पोलिंग हुई थी. 68 फीसदी मत पड़े. पिछले साल के मुकाबले करीब 10 फीसदी वोटों का उछाल था. कुल 5185 मत पड़े थे.
जेएनयू में फिर लहराया लाल परचम, जानिए- छात्रसंघ चुनाव नतीजों से जुड़ी बड़ी बातें
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 16 Sep 2018 05:42 PM (IST)
छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनरल सेक्रेट्री, ज्वाइंट सेक्रेट्री चारों पदों पर लेफ्ट गठबंधन की जीत हुई है. लेफ्ट गठबंधन में एसएफआई, आइसा, एआईएसएफ और डीएसफ शामिल हैं.
नई दिल्ली: देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में एक जवाहरलाल नेहरू केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रसंघ का चुनाव देश में सबसे अनोखा और चर्चित रहता है. यहां चुनाव से पहले अध्यक्षीय डिबेट भी जमकर सुर्खियां बटोरता है. शुक्रवार को हुए छात्रसंघ चुनाव के नतीजों में लाल का दबदबा कायम है और टॉप चार सीटों पर वामपंथी गठबंधन की जीत हुई. आइए जानें चुनाव और इसके नतीजों से जुड़ी अहम बातें