श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक स्कूल के भीतर छुपे दो आतंकवादियों को रविवार को मार गिराया है. दोनों आतंकवादियों के ढेर होने के साथ ही पिछले करीब 14 घंटे से चल रही मुठभेड़ खत्म हो गयी. इस मुठभेड़ में ऑर्मी के 3 जवान जख्मी हो गए.
शनिवार शाम पांठा चौक में हमले को अंजाम देने के बाद ये आतंकवादी श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में दाखिल हो गए थे. आतंकवादियों के इस हमले में सीआरपीएफ के हेड कॉंस्टेबल साहब शुक्ला शहीद हो गये थे और इसी हमले में सीआरपीएफ के दो अन्य जवान घायल हुए थे.
श्रीनगर स्थित थलसेना कोर के मुख्यालय से एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर बने अत्यंत सुरक्षित क्षेत्र में सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकवादियों ने हमला किया था. सुरक्षा बलों ने हमले के तुरंत बाद स्कूल परिसर की घेराबंदी कर दी. इस परिसर में सात इमारतें हैं, जिनमें कुल 36 कमरे हैं.
परिसर में मौजूद कर्मचारियों और अन्य को कल रात में ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. आतंकवादियों के सफाये के लिए अभियान की शुरूआत रविवार को गयी. सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की शुरूआत तड़के 3.40 बजे हुई.
करीब 14 घंटे चली मुठभेड़ के बाद रविवार शाम गोलीबारी खत्म हो गयी और दोनों आतंकवादी मारे गए. मुठभेड़ की जगह पर तलाशी चल रही है. रविवार को मुठभेड़ में ऑर्मी के दो जवान जख्मी हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.