मुठभेड़ में मारा गया लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या में शामिल आतंकी इशफाक पद्दार
एबीपी न्यूज़ | 02 Sep 2017 01:30 PM (IST)
इसी साल मई के महीने में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की अगवा कर हत्या कर दी गई थी. लेफ्टिनेंट फयाज की हत्या उस वक्त की गई थी, जब वो छुट्टी पर थे और शादी समारोह में शरीक होने पहुंचे थे.
कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया है. ये मुठभेड़ कुलगाम के तांत्रीपुरा इलाके में हुई है. इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी इशफाक पद्दार मारा गया है, ये वही आतंकी है जो लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या में शामिल था. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया, कल जम्मू कश्मीर में दो जवान हुए थे शहीद इसी साल मई के महीने में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की अगवा कर हत्या कर दी गई थी. लेफ्टिनेंट फयाज की हत्या उस वक्त की गई थी, जब वो छुट्टी पर थे और शादी समारोह में शरीक होने पहुंचे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना ने कुलगाम के यारीपोरा में अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है.