नई दिल्ली/जम्मू : कुपवाड़ा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले को उसी तरह अंजाम दिया गया है जैसे पठानकोट और ऊरी में हमला किया गया है. देश के तीन जवान इसमें शहीद हो गए हैं. घटना के पांच घंटे बाद तक तलाशी अभियान चल रहा है. अभी भी दो आतंकियों के बचे होने की आशंका जाहिर की गई है.

1. कुपवाड़ा स्थित पंचगाम चौकीबल में फिदाइन हमला

2. सेना के कैंप पर हुआ सुबह 4 बजे हमला हुआ

3. सेना के एक मेजर, एक जेसीओ और एक जवान शहीद

4. दो आतंकियों को मार गिराया गया, दो की तलाश

5. Loc के 5 किलोमीटर दूर है ये कैंप

6. मुख्य सड़कों को खोलने के लिए कैंप बनाया गया है

7. गोलीबारी जारी है, तलाशी चल रही है

8. सुरक्षा की सतर्कता पर उठे हैं सवाल

9. पठानकोट और उरी हमले की तरह ही इसे भी दिया अंजाम

10. 5 जवान घायल हुए हैं, उन्हें एयरलिफ्ट कर बेस अस्पताल पहुंचाया गया है

देखें वीडियो :