जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस जवान की हत्या की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, ' युवा इरफान डार की हत्या काफी दुखद और निन्दनीय है. परिवार के प्रति मेरी दिली संवेदना.' J&K: शोपियां में छुट्टी पर आए जवान की आतंकियों ने अगवा कर की हत्या
एबीपी न्यूज़ | 25 Nov 2017 04:03 PM (IST)
सेना के अधिकारी के मुताबिक मृतक जवान की पहचान इरफान अहमद मीर के रूप में हुई है. वह सेजान कीगम के रहनेवाले हैं.
श्रीनगर: आतंकवादियों ने टेरिटोरियल आर्मी के जवान इरफान अहमद मीर की अपहरण के बाद हत्या कर दी. 23 साल के जवान का गोली लगा शव कश्मीर के शोपियां जिले से बरामद हुआ है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि शव शोपियां के वतमुल्लाह कीगम के बगीचे वाले इलाके से बरामद किया गया. अधिकारी के मुताबिक मृतक जवान की पहचान इरफान अहमद मीर के रूप में हुई है. वह सेजान कीगम के रहनेवाले हैं. अधिकारी ने बताया कि मीर टेरिटॉरियल आर्मी में भर्ती थे. उनका अपहरण करके आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. इसी बीच जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मीर की हत्या की निंदा की है. महबूबा ने ट्विटर पर लिखा, ' शोपियां में टेरिटॉरियल आर्मी के एक बहादुर जवान की भयावह हत्या की कड़ी निंदा करती हूं. इस तरह की नृशंस गतिविधि घाटी में शांति स्थापित करने के हमारे संकल्प को कमजोर नहीं करेगा.'