श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवारा क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने आज एक पाकिस्तानी आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया जो कि आतंकवादी संगठन लश्करे तैयबा से था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मारा गया विदेशी आतंकवादी लश्करे तैयबा का था. उन्होंने बताया कि आतंकवादी उत्तर कश्मीर के हंदवारा के बटपोरा में हुई एक मुठभेड़ में मारा गया.

अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकवादी का शव मुठभेड़ स्थल से एक हथियार और अन्य चीजों के साथ मिला. मारे गए आतंकवादी के बारे में और जानकारी का पता लगाया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की एक गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था.

अधिकारी के मुताबिक अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी रूक गई है लेकिन तलाशी अभियान अभी भी जारी है.