श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है. वहीं एक स्थानीय निवासी भी घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, अगलर गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ऑफ द पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने गांव को घेर लिया.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बल जब आतंकवादियों के करीब पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, इससे दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी अभी भी जारी है."