IED recovered In J&K: सुरक्षा बलों ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया, जिससे दक्षिण कश्मीर में आतंकी हमले की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, पुलवामा जिले के त्राल के पिंगलिश गांव में सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी ने एक आईईडी बरामद किया, जबकि दूसरी आईईडी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के काशवा चित्रगाम गांव में सेना की यूनिट ने बरामद की. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को तुरंत मौके पर भेजा गया और मानक संचालन प्रोटोकॉल (एसओपी) का पालन करते हुए मौके पर ही नियंत्रित विस्फोटों द्वारा दोनों विस्फोटक उपकरणों को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया.

काशवा चित्रगाम में आईईडी को प्रेशर कुकर में रखा गया था

शोपियां पुलिस के अनुसार, काशवा चित्रगाम में आईईडी को प्रेशर कुकर में रखा गया था. अधिकारी ने कहा, "लगभग 6 से 7 किलोग्राम वजनी आईईडी को प्रेशर कुकर के अंदर रखा गया था और बम निरोधक दस्ते ने इसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया." इस बीच, सुरक्षाबलों ने त्राल के पिंगलिश इलाके में एक और संदिग्ध वस्तु बरामद की, जिसके बारे में माना जा रहा है कि वह आईईडी है. 

सड़क किनारे सेना के रास्ते में रखी थी आईईडी

यह वस्तु सड़क किनारे उस इलाके में रखी गई थी, जहां से सुरक्षाबलों के वाहन रोजाना गुजरते हैं. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और संदिग्ध आईईडी को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया." सुरक्षाबलों की ओर से IED मिलने के बाद बी.डी.एस. को सूचित किया गया था, जिसके बाद बम निरोधक दस्ते ने IED को निष्क्रिय किया. इसी बीच इसको लेकर जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- Nepal Student Suicide: नेपाली छात्रा की मौत पर भड़का नेपाल, अपने दूतावास के दो अधिकारियों को जांच के लिए भेजेगा ओडिशा