श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 35ए और राज्य में राजनीतिक और सुरक्षा स्थिति के लिए उत्पन्न कानूनी चुनौती पर चर्चा के लिये नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गुरूवार को यहां सर्वदलीय बैठक बुलाई. यह बैठक ऐसे समय बुलाई गई जब राज्य प्रशासन ने एक दिन पहले ही स्पष्ट किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) द्वारा बहिष्कार की घोषणा किये जाने के बावजूद पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे.

एनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्लाह ने शहर के गुपकर इलाके में स्थित अपने घर पर यह बैठक बुलाई थी. पार्टी उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि एनसी अध्यक्ष ने राज्य में अनुच्छेद 35ए और राजनीतिक और सुरक्षा की स्थिति को मिली कानूनी चुनौती पर चर्चा के लिये घाटी के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया था.

जल्दबाजी में बुलाई गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया, ''एनसी अध्यक्ष उनकी राय भी सुनना चाहते थे. उन्होंने उन्हें बताया कि पार्टी ने चुनावों का बहिष्कार करने की घोषणा क्यों की और इस बारे में उनकी राय जाननी चाही कि भविष्य में क्या किया जाना चाहिए.''

पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर मायावती के बयान से कांग्रेस परेशान, महागठबंधन की एकता पर उठे सवाल

सुप्रीम कोर्ट अनुच्छेद 35ए की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा है. यह अनुच्छेद जम्मू कश्मीर के स्थायी निवासियों को विशेष अधिकार देने से जुड़ी है.