जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चट्टाने खिसकने से अमरनाथ यात्रा ठप, हाईवे को खोलने का काम जारी
एबीपी न्यूज़ | 30 Jun 2017 08:07 AM (IST)
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में हो रही लगातार बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर ऊधमपुर और रामबन में चट्टाने खिसकी हैं. जिसके बाद आज जम्मू से श्रीनगर के बीच अमरनाथ यात्रा ठप रहेगी. हाईवे को खोलने का काम जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते काम में दिक्कतें आ रही है. अमरनाथ यात्रा आज ठप है, लेकिन वैष्णो देवी मंदिर जाने में कोई दिक्कत नहीं है. हाईवे पर चट्टाने हटाने का काम जेसीबी की मशीनों द्वारा किया जा रहा है. हालांकि लगातार हो रही बारिश के चलते काम में रुकावट आ रही है. ऊधमपुर और रामबन के बीच यात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई वाहन भी नेशनल हाईवे पर फंस गए हैं. यात्रियों का कहना है कि उनको इंतजार भी करना पड़े तो वह करेंगे लेकिन बाबा बर्फानी के दर्शन किए बिना वह घर वापस नहीं जाएंगे. हालांकि कुछ यात्रियों ने वापस होटल में जाने का फैसला किया है. फिलहाल ये चट्टाने कबतक हटेंगी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.