जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना के काफिले पर हमला, एक जवान शहीद, पांच घायल

कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना के काफिले पर हमला हुआ है. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है, वहीं पांच जवान घायल हो गए हैं. ये हमला लोअर मंडा इलाके में हुआ है. सेना के काफिले को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई है. ये हमला श्रीनगर से करीब सौ किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर हाइवे पर हुआ है.
सेना ने बताया कि घायल जवानों को एक अस्पताल ले जाया गया है और हमला करने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए उनकी खोज की जा रही है.
पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग देर रात जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फिर संघषर्विराम उल्लंघन किया गया है.पाकिस्तान की ओर से रूक रूक कर फायरिंग हुई. पाकिस्तान की फायरिंग में भारत के दो नागरिक जख्मी हो गए हैं. पाकिस्तान ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसका भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया.J&K: 1 Army personnel lost his life & 4 injured in attack by terrorists on Army convoy that took place in Qazigund (visuals deferred) pic.twitter.com/CDb2cJkCmf
— ANI (@ANI_news) June 3, 2017
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कल रात 11 बजे से छोटे, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की, 82 एमएम और 120 एमएम मोर्टार दागे.’’ उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इसका मजबूती और प्रभावी तरीके से जवाब दे रही है.#UPDATE on ceasefire violation by Pakistan: Firing has stopped in Poonch Sector, but firing is presently on in Krishna Ghati Sector (J&K)
— ANI (@ANI_news) June 3, 2017
Source: IOCL





















