हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला उचाना सीट से चुनाव लडेंगे. मुख्यमंत्री खट्टर के खिलाफ जेजेपी ने बीएसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर को करनाल से टिकट दिया है. जेजेपी अब तक हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है.

दुष्यंत चौटाला 2014 में भी उचाना सीट से किस्मत आजमा चुके हैं. दुष्यंत चौटाला को 2014 के विधानसभा चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेम लता ने 7,480 वोट से मात दी थी. परिवार के दो सदस्यों को टिकट नहीं देने की बात कहने के बावजूद बीजेपी ने उचाना सीट पर एक बार फिर से प्रेम लता पर दांव लगाया है. प्रेम लता के बेटे बृजेंद्र सिंह हिसार लोकसभा सीट से सांसद हैं.

खट्टर को चुनौती देंगे तेज बहादुर

तेज बहादुर सिंह 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को वाराणसी से चुनौती देना चाहते थे. नॉमिनेशन के आखिरी दिन तेज बहादुर को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया था, लेकिन तेज बहादुर का नॉमिनेशन रिजेक्ट हो गया और वह पीएम मोदी को चुनौती नहीं दे पाए. कुछ दिन पहले ही तेज बहादुर जेजेपी में शामिल हुए हैं. करनाल विधानसभा सीट पर तेज बहादुर का मुकाबला सीएम खट्टर से होगा. खट्टर इस सीट पर 2014 विधानसभा चुनाव में 64 हजार वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे.

जेजेपी के लिस्ट में दो पूर्व विधायकों को भी टिकट दिया गया. पूर्व विधायक अर्जुन सिंह जगाधरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जबकि पूर्व विधायक ईश्वर सिंह शाहाबाद विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में होंगे.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है और नतीजों का एलान 24 अक्टूबर को किया जाएगा.

हरियाणा चुनाव: इनेलो ने 64 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, अभय चौटाला ऐलनाबाद से चुनाव लड़ेंगे

हरियाणा चुनाव: दादा की सीट बचाने के लिए उचाना से मैदान में दुष्यंत चौटाला, इसलिए कड़ा होगा मुकाबला