Jitin Prasad BJP Candidate : लोकसभा चुनाव 2024 का दंगल शुरू हो गया है. रविवार (24 मार्च) को बीजेपी ने देशभर की 111 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है, जिसमें पीलीभीत सीट खासा चर्चा में आ गई है. इसकी वजह है कि यहां से मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है. वरुण गांधी पिछले कुछ समय से अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर थे. हालांकि हाल में उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ मंच साझा किया था और पीएम मोदी की तारीफ की थी, लेकिन पहले से ही इस बात की अटकलें थीं कि उनका टिकट काटा जा सकता है. अब जब उनकी जगह जितिन प्रसाद को उतारा गया है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर वे हैं कौन और उनका राजनीतिक कद क्या है.
योगी सरकार में हैं कद्दावर मंत्री
जितिन प्रसाद योगी सरकार में मौजूदा मंत्री हैं. जितिन प्रसाद की शुरुआती शिक्षा दून पब्लिक स्कूल से हुई. दिल्ली विश्वविद्यालय से बी कॉम व दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान से एमबीए किया है. पिता जितेंद्र प्रसाद के निधन के बाद राजनीति में सक्रिय हुए जितिन प्रसाद गांधी परिवार विशेषकर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते रहे हैं. वह कांग्रेस के कोर ग्रुप जी-23 के सदस्य भी रहे. 2001 में जितिन प्रसाद युवक कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव बने. 2004 में उन्होंने शाहजहांपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत मिली.
2009 में सीट आरक्षित होने पर उन्होंने पड़ोसी जनपद लखीमपुर में परिसीमन के बाद सृजित हुई धौराहरा सीट से चुनाव जीतकर वहां से पहले सांसद बने. हालांकि 2014 व 2019 की मोदी लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बीच 2017 में तिलहर विधानसभा से वह चुनाव हार गए थे.
2021 में हुई थी बीजेपी में शुरुआत
जितिन प्रसाद ने नौ जून 2021 को कांग्रेस से नाता तोड़कर दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी. सितंबर 21 में उन्हें योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया. इससे पहले 2008 में केंद्र सरकार में जितिन प्रसाद इस्पात राज्यमंत्री बने. 2009 से 2011 तक उन्हें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. जनवरी 2011 में उनका मंत्रालय बदला गया और पेट्रोलयम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई. अक्टूबर 2012 से मई 2014 तक मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री के रूप में काम किया. जितिन प्रसाद की गिनती स्वच्छ छवि वाले नेताओं में होती है.