BJP Leaders on Congress Statement: भाजपा ने शुक्रवार (30 मई, 2025) को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के बयान पर प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेताओं ने बयान में कहा था कि अगर राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो भारत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस ले चुका होता."
कांग्रेस नेताओं के दावे पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जितेंद्र सिंह और शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता जितेंद्र सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी को हास्यास्पद बताया और कहा, "अगर जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री न होते, तो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) का अस्तित्व ही नहीं होता."
उन्होंने कहा, “यह बहुत हास्यास्पद बात है यदि कोई कांग्रेस का नेता कहता है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री होते तो PoK भारत का हिस्सा होता. विपरीत सवाल तो यह होना चाहिए कि क्या राहुल गांधी के परनाना जवाहर लाल नेहरू अगर भारत के प्रधानमंत्री न होते तो आज क्या PoK का अस्तित्व होता? यह उन्हीं की करनी का नतीजा है कि पहले देश का बंटवारा हुआ और फिर जम्मू-कश्मीर का बंटवारा हुआ.”
जितेंद्र सिंह ने आगे कहा, "हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब भारत-पाकिस्तान युद्ध चल रहा था और हमारी सेनाएं पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को वापस लेने की स्थिति में थीं, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने बिना किसी से परामर्श किए आकाशवाणी पर एकतरफा युद्धविराम की घोषणा कर दी थी. "
PoK क्यों बना, इसका दोषी कौन है- शिवराज सिंह चौहान
वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आखिर पीओके क्यों बना? इसके दोषी कौन हैं? भारत के विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. आज जवाहरलाल नेहरू की नीतियों के कारण कश्मीर के हिस्से पर पाकिस्तान का कब्जा है. अगर हमारी सेनाओं के पास थोड़ा समय होता तो वे इसे उसी समय मुक्त करा लेते. पीओके बनाने का पाप जिन पर है, वे अब ऐसे बयान दे रहे हैं.”