झारखंड में जेएमएम नेता हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से सियासत गरमाई हुई है. भले ही चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली हो लेकिन बहुमत अभी भी साबित करना बाकी है. वहीं, जेएमएम विधायक बगावत के सुर पकड़े हुए हैं. लोबिन हेम्ब्रम ने चंपई सोरेन का विरोध करते हुए कहा कि शिबू सोरेन और हेमन्त सोरेन संथाल परगना से जीत कर गए थे और मुख्यमंत्री बने पर आज ऐसा दिन देखना पड़ रहा है कि कोल्हान से जीते हुए चम्पई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.
झारखंड में जेएमएम विधायकों में पड़ी फूट, चमरा लिंडा के बाद लोबिन हेम्ब्रम भी नाराज, कहा- बड़े दुख की बात है
अभिषेक उपाध्याय | 02 Feb 2024 10:06 PM (IST)
झारखंड में जेएमएम विधायकों में पड़ी फूट, चमरा लिंडा के बाद लोबिन हेम्ब्रम भी नाराज, कहा- बड़े दुख की बात है