नई दिल्ली: झारखंड में आने वाले 15 सालों में किए जानें वाले विकास कार्यों की जानकारी सरकार ने नीति आयोग को दी. इस विकास कार्यों में गरीबी उन्मूलन, युवकों में कौशल विकास, शिक्षा के स्तर में सुधार और किसानों की स्थिति में सुधार शामिल है.
झारखंड के सीएम रघुबर दास ने बताया कि एक जानकारी एक पत्र के जरिए नीति आयोग को दी गई है.
नीति आयेाग के तीसरे संचालन परिषद् में हिस्सा लेते हुए दास ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सहयोगात्मक संघीय नीति अपनाने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इससे राज्य को नई दिशा मिली है.
बैठक के दौरान राज्य में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए दास ने कहा कि झारखंड केंद्र से मिले कोष का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल कर रहा है.