झारखंड: बजट सत्र के पहले दिन ही बीजेपी विधायकों ने लगाए जय श्री राम के नारे, विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित
शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन ही काफी हंगामेदार रहा और BJP विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए. बाद में स्पीकर ने विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी.

रांची: झारखंड विधानसभा में शुक्रवार से 18 दिनों तक चलने वाले बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन बजट सत्र के पहले ही दिन इतना ज्यादा हंगामा हुआ कि स्पीकर को विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. दरअसल शुक्रवार से 18 दिनों तक चलने वाले झारखंड विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होगा इसकी आशंका भी थी. इसके पीछे का कारण हैं बाबूलाल मरांडी.
बीजेपी ने हाल ही में बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष बनाया है लेकिन कांग्रेस और JMM बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष मानने से ही इनकार कर दिया है.
सत्ता पक्ष के लोग बाबूलाल मरांडी की पार्टी JVM का BJP में विलय सही है या नहीं इस बात को लेकर संविधान विशेषज्ञों की राय पर निर्भर हैं और जैसा कि JVM के कुल 3 विधायकों में से 1 ही यानी कि बाबूलाल मरांडी ने पूरी पार्टी के साथ BJP में विलय की घोषणा कर दी जबकि बचे हुए 2 अन्य विधायकों - प्रदीप यादव और बंधु तिर्की ने कांग्रेस का दामन थाम लिया.
ऐसे में संविधान विशेषज्ञ इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि ज्यादा विधायकों की संख्या को आधिकारिक पार्टी मानी जाए या फिर ज्यादा कार्यकर्ताओं की संख्या को जो कि बाबूलाल के पास है.
इसी वजह से बजट सत्र की शुरुआत से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक में मुख्य विपक्षी पार्टी BJP के नेता बाबूलाल मरांडी को निमन्त्रण न देकर BJP के ही वरिष्ठ नेता CP सिंह को बुलाया गया था. नतीजतन नाराज होकर BJP की तरफ से किसी भी नेता ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लिया.
शुक्रवार को विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन ही काफी हंगामेदार रहा और BJP विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए. बाद में स्पीकर ने विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी.
Source: IOCL





















