रांची: झारखंड के गढ़वा जिले के छिंजो इलाके में नक्सलियों से भीषण मुठभेड़ के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट में झारखंड जगुआर के छह जवान शहीद हो गये जबकि अन्य 4 घायल हुए हैं. गढ़वा के पुलिस उपमहानिरीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया कि लातेहार और गढ़वा के सीमाक्षेत्र में छिंजो इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा बलों ने कार्रवाई प्रारंभ की.
सुरक्षा बलों से सामना होने पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी और रास्ते में छिपाई गई बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिससे झारखंड जगुआर के छह जवान शहीद हो गये जबकि कई अन्य घायल हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा बलों की और टुकड़ियां भेजी गई हैं. मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है.
झारखंड जगुआर राज्य पुलिस की नक्सलियों से निबटने के लिए विशेष सशस्त्र यूनिट है. उन्होंने बताया कि हताहत जवानों को जंगल से निकालने की व्यवस्था की जा रही है और विस्तृत जानकारी मिलने पर ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
2017 से अबतक हमलों में 51 जवान हुए शहीद साल 2010 से 2013 तक करीब साढ़े 6,000 नक्सली हमले हुए, जबकि साल 2014 से साल 2017 तक 4,000 नक्सली हमले हुए. हाल ही में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस की कार्रवाई में 37 नक्सलियों को मौत के घाट उतारा गया.
यही नहीं देश के नक्सल प्रभावित जिले भी 126 से घटकर 90 तक सिमट गए हैं. 2017 से अब तक नक्सलियों के हमले में 51 जवान भी शहीद हुए हैं. बता दें कि बुरी तरह से नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.