ग्रेटर नोएडा:  जेवर (Jewar) में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) का काम तेजी से चल रहा है. एयरपोर्ट से सभी जगह की कनेक्टिविटी को लेकर खास ध्यान दिया जा रहा है.  नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) से जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) तक का सफर मेट्रो से 1 घंटे में पूरा होगा. इसके लिए एक अलग कॉरिडोर पर 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हाई स्पीड मेट्रो दौड़ेगी. जेवर में बन रहे एयरपोर्ट को मेट्रो से कनेक्ट करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने ट्रैफिक स्टडी रिपोर्ट (traffic study report) यमुना अथॉरिटी में पेश कर दी है.


होंगे इतने स्टेशन
गौरतलब है कि अथॉरिटी के सीईओ अरुणवीर सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में डीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक का निर्माण करने के साथ 7 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. नॉलेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो के नए कॉरिडोर पर पांच स्टेशन बनाए जाएंगे.


दो चरणों में ट्रैक का निर्माण होगा
बता दें कि जेवर एयरपोर्ट को मेट्रो कनेक्टिविटी देने के लिए DMRC दो चरणों में ट्रैक का निर्माण करेगी. पहले चरण में नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक काम होगा. पहले चरण का काम 2024 तक पूरा होगा. वहीं दूसरा चरण में नॉलेज पार्क से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक मेट्रो के नए कॉरिडोर का निर्माण होगा. डीएमआरसी के अधिकारियों ने यीडा के सीईओ को बताया कि दोनों चरणों के मेट्रो का डीपीआर 31 मार्च तक प्रस्तुत कर दिया जाएगा.


यमुना अथॉरिटी को जब डीपीआर मिल जाएगा तो प्राधिकरण इसकी फंडिंग समेत कई और बिंदुओं पर फैसला लेगा. जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक प्रथम चरण में मेट्रो का कॉरिडोर बनाया जाना है. यह कॉरिडोर करीब 35.64 किलोमीटर लंबा होगा. प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप इस मेट्रो को एक्सप्रेस मेट्रो बनाने के लिए DMRC ने ट्रैफिक स्टडी करके अपनी रिपोर्ट सौंपी है.


खास बात यह है कि नई दिल्ली से अगर किसी को मेट्रो से नोएडा एयरपोर्ट तक जाना है तो उसको एक्सप्रेस मेट्रो एक घंटे में पहुंचाएगी. इस नए कॉरिडोर के बनने के बाद नोएडा एयरपोर्ट से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जा रही मेट्रो वहां से आईजीआई एयरपोर्ट मेट्रो लाइन में जुड़ जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Air Travel To Be Costly: हवाई सफर होगा महंगा! हवाई ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर, 5 फीसदी बढ़ी हवाई ईंधन की कीमतें


सीतापुर की रैली में PM Modi बोले- यूपी में बीजेपी सरकार होने का मतलब है...