Jantar Mantar Protest: छात्र राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से NEET UG 2022 में दूसरे प्रयास और JEE Main 2022 में तीसरे प्रयास के लिए, दोनों प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक और सत्र आयोजित करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर छात्र लगातार अपनी मांग रख रहे हैं और अब ये छात्रा दिल्ली के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर भी छात्र विरोध करते देखे जा सकते हैं. आज भी बड़ी संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पर छात्रों के एकत्रित होने की संभावना है. पवन भड़ाना नाम के छात्र कार्यकर्ता ने नई दिल्ली के डीसीपी (Delhi DCP) को पत्र लिखकर 17 अगस्त को JEE मेन्स, NEET और CUET के लिए जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन की अनुमति मांगी है.


पत्र में लिखा है, "जेईई, एनईईटी और सीयूईटी के छात्रों को परीक्षा के दौरान नेटवर्क स्क्रीन हैंग, NEET पेपर की भाषा में परेशानी, सर्वर को लेकर समस्याएं आई थीं लेकिन NTA और मंत्रालय द्वारा इसे लेकर कोई समाधान नहीं दिया गया है. लिहाज़ा 17 अगस्त से सुबह 10 बजे जंतर मंतर पर छात्रों का प्रदर्शन शुरू किया जाएगा. ट्विटर पर नीट यूजी, जेईई मेन और सीयूईटी के विरोध को लेकर प्रदर्शन की जानकारी लगातार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाई जा रही है.


छात्रों की एक और प्रयास की मांग


परीक्षा देने वाले छात्र ऑनलाइन अभियान के जरिए दो प्रवेश परीक्षाओं के लिए एक और सत्र की मांग राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) से कर रहे हैं. परीक्षा के दौरान रिपोर्ट की गई अनियमितताओं के कारण मेडिकल उम्मीदवार NTA 2022 में एक और प्रयास चाहते हैं जिससे उनके स्कोर में सुधार संभव हो पाए साथ ही परीक्षार्थी परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं क्योंकि तैयारी के लिए समय बहुत कम दिया गया है.


परीक्षाओं को लेकर कई घटनाएं आईं सामने


हाल ही में NTA द्वारा आयोजित परीक्षाओं को लेकर कई घटनाएं सामने आईं हैं जिसमें केरल (Kerala) की परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले छात्रा के इनरवियर को हटाने की घटना भी शामिल है. JEE मेन 2022 के उम्मीदवार के भी कई ऐसे केस सामने आए हैं जहां वो टेक्निकल समस्यों (Technical Issues) से जूझते हुए दिखे हैं. लिहाज़ा JEE परीक्षा के छात्र भी टेक्निकल फॉल्ट का हवाला देते हुए एक और मौके की तलाश कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Jalore Student Death: जालौर में छात्र की मौत को लेकर दलित संगठनों का प्रदर्शन, फांसी देने की मांग


ये भी पढ़ें: Bharatpur News: जालोर में दलित छात्र की मौत के मामले ने पकड़ा तूल, भरतपुर में बसपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन