Jantar Mantar sloganeering case: दिल्ली पुलिस ने कहा कि जंतर मंतर नारेबाजी मामले में हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, जंतर-मंतर पर एक प्रदर्शन के दौरान मुस्लिम विरोधी नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था. बाद में दिल्ली की निचली अदालत ने उपाध्याय को 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दी.


जंतर-मंतर पर 8 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया था. इस दौरान ही वहां पर विवादित नारेबाजी हुई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. 






अश्विनी उपाध्याय के अलावा पांच अन्य आरोपियों की पहचान प्रीत सिंह, दीपक सिंह, दीपक कुमार, विनोद शर्मा और विनीत वाजपेयी के रूप में हुई थी. आरोपियों को दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया गया था.


Delhi Unlock: दिल्ली में सोमवार से पहले की तरह खुलेंगे बाजार, रात आठ बजे तक की समय सीमा खत्म- सीएम केजरीवाल


मिजोरम ने आइजोल में आंशिक लॉकडाउन 4 सितंबर तक बढ़ाया, जानिए नई गाइडलाइंस