जम्मू: अपने जवानों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए जम्मू पुलिस ने अपने स्तर पर प्रोटेक्टिव गियर (गाउन, मास्क और टोपी) बनाने का काम शुरू कर दिया है. जम्मू पुलिस हर जिले के हेड क्वार्टर में पुलिस वेलफेयर केंद्रों में डॉक्टरों की देख रेख में यह प्रोटेक्टिव गियर बना रही है.
चाहे कोरोना वायरस से बचने के लिए घोषित लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था को संभालने का जिम्मा हो या फिर संक्रमित या संदिग्ध मरीजों तक पहुंचने का काम. चाहे जम्मू-कश्मीर में बने क्वॉरंटाइन केंद्रों की सुरक्षा हो या इस लॉकडाउन में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का काम, जम्मू-कश्मीर पुलिस के हजारों जवान इस समय सड़कों पर हैं और ऐसे में इन जवानों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डॉक्टरों की देख रेख में अपने जवानों के लिए प्रोटेक्टिव गियर बनाने का काम तेजी से शूरू किया है.
जम्मू-कश्मीर पुलिस हर जिले में अपने पुलिस हेड क्वार्टर में अपने जवानों के लिए दिन रात गाउन, मास्क और टोपियां बनाने में जुटी हैं. जम्मू के गांधी नगर में स्थित पुलिस वेलफेयर केंद्र में मौजूद डॉक्टरों के मुताबिक जो भी गियर इन केंद्रों में बनाया जा रहा है वो इस वायरस के संक्रमण को कुछ हद तक रोकने में सक्षम है. हालांकि, डॉक्टरों ने यह भी दावा किया कि जो मास्क यहां बनाये जा रहे हैं वो ट्रिपल लेयर है लेकिन अगर आप इनका मुकाबला N 95 मास्क्स से करें तो क्वालिटी में थोड़ा फर्क होगा.
इन डॉक्टरों का दावा है कि यह गाउन, मास्क और टोपियां उनसे सलाह लेकर बनाई गयी हैं जिन्हें पहन कर वायरस के संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है. वहीं जम्मू के इस वेलफेयर केंद्र की इंचार्ज इंस्पेक्टर रिम्पी का दावा है कि इस केंद्र में करीब 15 लोग दिन रात काम कर रहे हैं. यह लोग शिफ्ट्स में काम कर के यह गाउन, मास्क और टोपियां बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रोटेक्टिव गियर बनाने के लिए सारा सामान उन्हें पुलिस मुख्यालय से मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी ने ABP न्यूज़ की तारीफ की, कोरोना के खिलाफ कवरेज को सराहा, कहा- बहुत खूब