लुधियाना के व्यापारी के अपहरण मामले में जम्मू पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार, एक जम्मू के टूर एंड ट्रैवल कंपनी का मालिक
अपहरण किए गए शख्स को जम्मू के गोल गुजराल इलाके में बंधक बनाकर रखा गया और उससे 50000 रुपये भी छीन लिए गए.

जम्मू पुलिस की तरफ से जारी किए बयान में कहा गया है कि 14 अगस्त को जम्मू के नवाबाद पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई, जिसे सनी गिल पुत्र जगदीप सिंह निवासी लुधियाना ने दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया था कि उनके पिता जगदीप सिंह जम्मू किसी काम के सिलसिले में आए थे और वह शहर के एक होटल में रह रहे थे.
शिकायत में कहा गया कि इसी दौरान जगदीप सिंह को बलबीर सिंह, जो कि बाबा टूर एंड ट्रैवल कंपनी का मालिक है, ने बंदूक की नोक पर अपहरण किया. इसके बाद अपहरण किए गए शख्स को जम्मू के गोल गुजराल इलाके में बंधक बनाकर रखा गया और उससे 50000 रुपये भी छीन लिए गए. इसके बाद अपनी जान के डर से अपहरित शख्स ने उसे बंधक बनाए गए स्थान से कूद कर अपनी जान बचाई और पुलिस को इस बाबत सूचना दी.
इस शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने पहले एफआईआर दर्ज की और फिर इस मामले की छानबीन शुरू की गई. छानबीन में पुलिस ने इस मामले में शामिल दो अपहरणकर्ताओ जिनकी पहचान - बलबीर सिंह और गुरदीप सिंह के रूप में हुई है को गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान इस घटना में शामिल एक इनोवा कार, एक रिवाल्वर, पांच कारतूस और 50000 को भी बरामद कर लिया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















