जम्मू: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पीडीपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को जेल से घर भेजने के आदेश दिए हैं. इसके साथ एक अलग आदेश के तहत उनके घर को एक सब जेल घोषित किया है. लेकिन महबूबा मुफ्ती की पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत नजरबंदी को बरकरार रखी गई है. इसके पीछे कोरोना संक्रमण को कारण माना जा रहा है.

बता दें कि पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती धारा 370 हटाए जाने के दिन से ही नजरबंद हैं. नजरबंदी का समय पूरा होने के बाद महबूबा मुफ्ती पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट लगा कर उन्हें गिरफ्तार किया गया. तब से ही महबूबा मुफ्ती श्रीनगर के मौलाना आजाद रोड पर बने सरकारी बंगले में कैद थीं.
वहीं आज ग्रह विभाग की तरफ से जारी दो आदेशों में सरकार ने तुरंत प्रभाव से महबूबा को श्रीनगर के गुपकार रोड स्थित उनके घर शिफ्ट करने के आदेश दिए. महबूबा मुफ्ती की रिहाई की मांग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महबूबा मुफ्ती को रिहा ना किए जाने और सिर्फ घर पर शिफ्ट करने को लेकर नाराजगी ट्विटर पर जताई.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों में से अब केवल महबूबा मुफ्ती ही जेल में हैं. इससे पहले फारूक अब्दुल्ला को 13 मार्च और उमर अब्दुल्ला को 24 मार्च को रिहा किया गया था.