श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ गुरूवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये जबकि सेना का एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने इस हमले के बारे में यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के खानसाहिब इलाके के जागू में आतंकवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया.





पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने खोजी दल पर गोलियां चलाईं. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसके साथ ही दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से हथियार और आयुध जब्त किए हैं. मारे गए आतंकवादी की पहचान बडगाम के अरिजाल के रहनेवाले मुख्तार अहमद खान और पुलवामा जिले के पंपोर के रहनेवाले मोहम्मद आमिन मीर के रूप में हुई है.


अधिकारी ने बताया, ‘‘ यह दोनों क्षेत्र के सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कई आतंकी हमले करने में शामिल रहे थे.' उन्होंने बताया कि सेना का जवान भी इस दौरान घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. अधिकारी ने बताया, ‘‘घायल जवान की हालत स्थिर है और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है."


पुलिस ने बताया कि इस बीच बडगाम जिले में हुए पथराव में एक मीडिया संगठन की ओबी वैन क्षतिग्रस्त हो गयी. उन्होंने बताया कि मीडियाकर्मी मुठभेड़ की कवरेज के लिए जा रहे थे. रास्ते में हुए पथराव में वैन के शीशे टूट गए. उन्होंने बताया कि घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है.