श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आज दो अलग-अलग आतंकी वारदातों में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया. इस दौरान एक जवान शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए. पहली घटना बारामूला जिले के सोपोर की है जहां आज तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राफियाबाद के दुरसू गांव में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान घेरा डाला. इस बीच आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और दो आतंकी मारा गया. इस दौरान एक जवान शहीद हो गए और एक जख्मी हो गए. आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है.

हालांकि खबर है कि जिन आतंकियों को सुरक्षाबलों में मार गिराया है दोनों स्थानीय हैं. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक दो में से एक का नाम खुर्शीद अहमद मलिक है. कल मलिक के आतंकी संगठन में शामिल होने की खबर आई थी. इंजीनियरिंग (बीटेक) का छात्र मलिक पिछले कई दिनों से गायब था. परिवार वालों ने वीडियो जारी कर उसके लौटने की अपील की थी.

वहीं अनंतनाग में लाल चौक पर आतंकियों ने सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. हमले में दो जवान मामूली रूप से जख्मी हो गए. दोनों जवान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सुरक्षा में तैनात थे.

कल ही कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. पुलिस ने कहा कि खुमरियाल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने पर सुरक्षाबलों ने अभियान शुरू किया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "छिपे हुए आतंकवादियों को ललकारने पर उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. उनके हथियारों को कब्जे में ले लिया गया है."