Tral Encounter Drone Footage: जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा उप-मंडल के त्राल इलाके में गुरुवार (14 मई 20) को सुरक्षा बलों और छिपे हुए आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ तीन आतंकी मारे गए. इस मुठभेड़ का ड्रोन से लिया वीडियो सामने आया है, जिसमें आतंकी एक खंभे के पीछ छिपा हुआ दिखाई दे रहा है. उसके हाथ में असॉल्ट राइफल दिख रही है. दूसरे वीडियो में आतंकवादियों को टूटे हुए शेड के अंदर छिपा हुआ देखा जा सकता है.
जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी ढेर
दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. इस दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन के आतंकी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि तीनों आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है. वे सभी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के निवासी हैं.
पिछले 48 घंटों में कश्मीर में दूसरा एनकाउंटर
यह मुठभेड़ शोपियां जिले के केल्लर इलाके में सुरक्षा बलों की ओर से एक अभियान में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराने के दो दिन बाद हुई है. पिछले 48 घंटों में कश्मीर में यह दूसरा एनकाउंटर था. जम्मू कश्मीर के शोपियां में मंगलवार (13 मई 2025) को जंगली इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की और आतंकियों के साथ-साथ उसके मंसूबे को भी खत्म किया.
खुफिया इनपुट के बाद कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना ने कह, "15 मई, 2025 को अंतर्राष्ट्रीय एजेंसी से विशिष्ट खुफिया इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्रीनगर सेक्टर सीआरपीएफ की ओर से नादेर, त्राल, अवंतीपोरा में एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी गई." ये सभी मुठभेड़ पहलगाम आतंकी हमले के बाद निगरानी बढ़ाए जाने के बाद हुई है. इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली.
ये भी पढ़ें : मां लगाती रही सरेंडर करने की गुहार! त्राल एनकाउंटर में मारा गया आतंकी बोला- 'सेना को आने दो, देख लूंगा', वीडियो वायरल