SIA Raids in Jammu Kashmir: टेरर फंडिंग मामले में राज्य जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में छापेमारी की है. राज्य जांच एजेंसी (SIA) केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी गतिविधियों के नार्को फाइनेंसिंग (Narco Financing) की जांच के तहत शनिवार सुबह मध्य और उत्तरी कश्मीर में कई जगहों पर छापे मारे. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर, बडगाम (Badgaon), कुपवाड़ा जिलों में छापेमारी की.
एसआईए की टीम ने श्रीनगर (Srinagar Raids) में स्थित ऑलमंड लाल मंडी होटल के कमरा नंबर 219 में छापेमारी की है, जिसमें किश्तवाड़ निवासी गुलजार अहमद (Gulzar Ahmad Mir) नाम का एक व्यक्ति रह रहा है. गुलजार के पिता का नाम गुलाम नबी है. मीर कृषि विभाग में मृदा सहायक है.
एसआईए टीम की छापेमारी
मध्य कश्मीर के बडगाम जिले (Badgaon District) के बटपोरा कछवारी निवासी बशीर अहमद डार (Bashir Ahmad Dar) के घर पर राज्य जांच एजेंसी की एक दूसरी टीम ने छापेमारी की. एक अधिकारी ने छापेमारी (Raids) की पुष्टि करते हुए कहा कि कुछ लोग जो मादक पदार्थों के वित्तपोषण की सांठगांठ में शामिल पाए गए थे. उन्हें कानून की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है.
ड्रग्स तस्करी और आतंकी मॉड्यूल की जांच
अधिकारी के मुताबिक इस सांठगांठ में कुछ और लोगों की संलिप्तता को लेकर जांच आगे बढ़ रही है, जो पहले से ही जांच के दायरे में हैं. अधिकारियों ने कहा कि राज्य जांच एजेंसी (SIA) को सीमा पार से नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकी मॉड्यूल (Terror Module), अलगाववादियों, आतंकी संगठनों के कार्यकर्ताओं और मारे गए आतंकवादियों (Terrorists) के परिवारों के वित्तपोषण के लिए धन जुटाने के संबंध में कई सबूत मिले हैं.
इससे पहले 21 सितंबर को आतंकी फंडिंग और नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए एसआईए की टीम ने जम्मू के भटिंडी और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में कई जगहों पर छापेमारी की थी.
ये भी पढ़ें:
PFI Funding: भारत में NRI खाते के जरिए PFI के लिए विदेश से आ रहा था फंड, ED ने किए कई बड़े खुलासे