Jammu Kashmir Sopore Encounter: जम्मू कश्मीर के सोपोर में रविवार (19 जनवरी 2025) को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ जवान सोमवार (20 जनवरी 2025) को शहीद हो गया.
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर इलाके के जंगलों में आतंकवाद विरोधी अभियान सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी और तलाशी जारी रखी है. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने सोपोर पुलिस जिले के जालोरा गुज्जरपति इलाके में कड़ी घेराबंदी की और इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी है.
अधिकारियों ने बताया, "इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कल ऑपरेशन शुरू किया गया था. छिपे हुए आतंकवादियों के भागने के रास्तों को बंद करने के लिए निगरानी कड़ी कर दी गई थी, इसलिए कल ऑपरेशन स्थगित कर दिया गया था. आज सुबह होते ही फिर से गोलीबारी शुरू हो गई."
ये भी पढ़ें: