Terror Funding: जम्मू-कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस विंग (CIK) ने दिल्ली पुलिस की मदद से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. परवेज नाम का ये संदिग्ध आतंकी पिछले करीब 12 दिन से दिल्ली में निजामुद्दीन के 'द फ़ज़र रेजीडेंसी' में रह रहा था.
आरोपी परवेज का पूरा नाम परवेज अहमद खान उर्फ पीके उर्फ शेख तजम्मुल इस्लाम उर्फ खालिद है. वह मूल रूप से श्रीनगर का रहने वाला है. दिल्ली में वह एक शख्स के साथ आया था. पुलिस ने उसके साथी से भी पूछताछ की लेकिन उसकी संलिप्ता न होने पर उसे छोड़ दिया गया.
परवेज पर आरोप है कि वह आतंकी फंडिंग में शामिल था और नियंत्रण रेखा (LoC) के पार बैठे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के आतंकियों से संपर्क में था. यह मामला जम्मू-कश्मीर में सक्रिय प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों को लॉजिस्टिक समर्थन देने से संबंधित है. इसमें अलग-अलग तरीकों से पैसा भेजकर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद की जा रही थी. पैसा सीमा पार से भारत में भेजा जाता था और इसके बाद कूरियर नेटवर्क के जरिए आतंकवादियों तक पहुंचता था.
संदिग्ध आतंकी ने क्या-क्या बताया?परवेज खान ने दिल्ली पुलिस को बताया कि वह दिल्ली और चंडीगढ़ के थोक बाजारों में शॉल बेचता है और हर साल व्यापार के लिए इन शहरों में जाता है. वह इन शहरों में दो महीने रुकने के बाद फिर से कश्मीर लौट जाता है. उसने पूछताछ में यह भी बताया कि वह काम खत्म करने के बाद कश्मीर वापस जाने की योजना बना ही रहा था.
कश्मीर की अदालत में होगी पेशी गुरुवार को गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से CIK को उसकी ट्रांजिट रिमांड मिल गई. उसे पुलिस वाहनों में वापस कश्मीर ले जाया गया है. अब शुक्रवार को उसे कश्मीर की एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...