Jammu Kashmir Police Action Against Terrorists: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार (1 फरवरी) को दावा किया कि उसने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसका काम भीड़भाड़ वाली जगहों पर धमाके करना और सुरक्षा वाहनों को निशाना बनाकर हमला करना था. पुलिस के मुताबिक, आतंकी मॉड्यूल के तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें उसका सरगना भी शामिल है. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, राजौरी जिले के पुलिस उप महानिरीक्षक हसीब मुगल ने बताया कि जिले में टाइमर वाले विस्फोटक उपकरणों (IED) की बरामदगी के बाद एक जांच शुरू की गई, जिसके चलते आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ.


'सीमापार से तस्करी कर लाए गए थे IED'


राजौरी में मुगल ने पत्रकारों को बताया, ''सीमापार से आईईडी की तस्करी भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर धमाके करने और सुरक्षा वाहनों और शिविरों को निशाना बनाने के लिए की गई थी. सरगना समेत तीनों की गिरफ्तारी ने आतंकी आकाओं के नापाक मंसूबों को रोका दिया.''


रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जनवरी को राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज के पास खेओरा इलाके से टिफिन बॉक्स में रखा गया आईईडी बरामद किया गया था और दूसरा आईईडी 10 दिन पहले जिले के बुधल इलाके से मिला था. बता दें कि पुलिस को ये आईईडी तब मिले जब हाल में (जनवरी की शुरुआत में) डांगरी गांव में एक आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी और 14 लोग घायल हो गए थे. 


DIG मुगल बोले- बड़े हमले की फिराक में थे आतंकी


डीआईजी मुगल ने बताया, ''8 और 18 जनवरी को आईईडी बरामद होने से यह साफ हो गया था कि आतंकी आम लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए दूसरे बड़े हमले की फिराक में थे. जांच तेज की गई और खेओरा से पहला आरोपी माजिद डार गिरफ्तार किया गया.''


पुलिस अधिकारी ने कहा कि डार से पूछताछ के बाद मंजाकोट के जोहैब खान और बालाकोट के धाराती गांव के मोहम्मद जब्बार को गिरफ्तार किया गया, जो मॉड्यूल का सरगना निकला.


और भी गिरफ्तारियों की उम्मीद-पुलिस


पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों की ओर से किए गए खुलासे के आधार पर दो और आईईडी बरामद हुए. आरोपी 10 फरवरी तक रिमांड पर हैं. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि आरोपियों की खुलासों से अभी और गिरफ्तारियां और विस्फोटक उपकरणों की बरामदगी हो सकती है. पुलिस के मुताबिक, जब्बार का निवास सीमा पार है, जो सीधे लश्कर से जुड़ा है. वह शारीरिक रूप से विकलांग है और सीमा पार बैठे आतंकी आकाओं के निर्देश पर काम कर रहा था. पुलिस ने यह भी बताया कि जब्बार का भाई मोहम्मद इबरार भी आतंकी गतिविधियों में लिप्त था जो कि पिछले एक साल से जेल में है.  


यह भी पढ़ें- Ganja Seized In Mumbai: मुंबई क्राइम ब्रांच का एक्शन, 76 किलो गांजा के साथ 4 को धर दबोचा