जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ सांठगांठ के आरोप में गिरफ्तार डीएसपी देवेंद्र सिंह से शेर-ए-कश्मीर मेडल वापस लिया जाएगा. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. उन्हें उनकी वीरता और शौर्य के लिए ये पुलिस मेडल दिया गया था. लेकिन अब आतंकियों के साथ उनके जुड़े होने की बात सामने आ रही है जिसके बाग ये फैसला किया गया है. आपको बता दें कि देवेंद्र सिंह के घर जो छापेमारी की गई थी जिसमें सेना के करीब 15 मैप और 7.5 लाख रुपये भी बरामद हुए थे. अब सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि क्या देवेंद्र ने आतंकियों तक कोई महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाई है?


Davinder Singh केस की जांच के लिए IG लेवल का अधिकारी कश्मीर भेजा जाएगा


इससे पहले जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि एक स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम इस मामले की जांच कर रही है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि अगर आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी के तार संसद हमले से जुड़ते हैं तो इस बात की भी जांच की जाएगी. पुलिस के मुताबिक आरोपी अफसर को फिलहाल निलंबित किया गया है और उसके निष्कासन की सिफारिश भी सरकार को की गयी है.


जम्मू कश्मीरः जानें- आतंकियों के साथ पकड़े गए डीएसपी देवेंद्र सिंह का काला कारनामा


पुलिस ने कहा कि आरोपी अफसर को जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा एक पुलिस मैडल पुलवामा पुलिस लाइन पर फिदायीन हमले के दौरान आतंकियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई के लिए दिया गया था, जिसे वापस लेने की सिफारिश भी पुलिस करेगी. पुलिस ने साफ कहा कि अगर आरोपी अधिकारी ने पहले भी कोई गलती की है तो उसकी भी जांच होगी.





गौरतलब है कि डीएसपी देवेंद्र सिंह को कुछ दिन पहले आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था. उनकी कार को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पुलिस ने राजमार्ग पर रोक दिया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस फिलहाल हर संभव जांच कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर आतंकियों के साथ देवेंद्र सिंह का क्या कनेक्शन है.