Sopore Encounter: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने बारामूला जिले के सोपोर में एक आतंकवादी को मार गिराया. आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक) कश्मीर के विजय कुमार ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े रहे आतंकी के पास से जब्त डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि वह पाकिस्तान के लाहौर के हनजला का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि आतंकी के पास से एके 47, पांच मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी फरार होने में कामयाब रहा. सर्च ऑपरेशन जारी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर के जालूर इलाके के पानीपोरा के जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि तलाश अभियान के दौरान मौके पर छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलायी जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया. इसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया.

घाटी में आतंकी वारदातों में तेजी देखी गई है. आतंकियों ने हाल में लक्षित रूप से आठ लोगों की हत्या की है, जिनमें गैर मुसलमान, सुरक्षाकर्मी, एक कलाकार और स्थानीय आम नागरिक शामिल हैं. वहीं सुरक्षाबलों का भी आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहा है. चार जून को अनंतनाग (Anantnag) जिले में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर एचएम निसार खांडे को मार गिराया था.

Prophet Mohammad Remarks Row: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर अब UAE ने की निंदा, जानिए क्या कहा

Target Killings In Kashmir: जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग पर सख्त हुआ प्रशासन, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए दिये ये आदेश