Jammu Kashmir Narwal Twin Blasts: जम्मू-कश्मीर के नरवाल में शनिवार (21) को दो बम धमाकों में घायल हुए लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. घायलों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी. अधिकारियों के मुताबिक, शनिवार की सुबह दो बम धमाके जम्मू के इंडस्ट्रियल एरिया नरवाल में हुए. सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के अधिकारियों ने बताया, ''नौ लोग घायल हुए हैं, सभी की निगरानी की जा रही है और जरूरी चिकित्सकीय मदद दी गई है.''


सेना और सिक्योरिटी इम्पैक्ट एनालिसिस (SIS) की टीमों के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरा किया है. इससे पहले जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने जम्मू के नरवाल इलाके में दो बम धमाकों की पुष्टि की थी. धमाके ऐसे वक्त हुए हैं जब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' इस केंद्र शासित प्रदेश में हो रही है.


जम्मू के DIG ने यह कहा


घटना स्थल पर मौजूद जम्मू के डीआईजी शक्ति पाठक ने कहा, ''हमारे पास दो धमाकों की जानकारी है और हम मामले की जांच कर रहे हैं. आगे जो भी खुलासा होता है, उसे साझा किया जाएगा.'' इस बीच इलाके की घेराबंदी की गई है और सुरक्षा बढ़ाई गई है. सर्च ऑपरेशन के हिस्से के रूप में वाहनों को चेक किया जा रहा है. फॉरेंसिक टीम ने अपनी जांच के तहत घटना स्थल से नमूने इकट्ठा किए हैं. 


घायलों को 50 हजार रुपये की मदद का एलान


जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अधिकारियों से कहा है कि धमाके के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं. उपराज्यपाल सिन्हा ने धमाके में घायल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन घायलों का सबसे अच्छा इलाज सुनिश्चित करेगा और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी.


'जारी रहेगी भारत जोड़ो यात्रा'


धमाकों को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का भी बयान आया है. वेणगोपाल ने कहा, ''यात्रा शुरू होने से दो हफ्ते पहले, मैं जम्मू-कश्मीर के एलजी से मिला था और केंद्र शासित राज्य में हमारे सभी नेता सुरक्षाकर्मियों के लगातार संपर्क में हैं. यह उनकी जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाओं पर ध्यान दें. चाहे जो हो, भारत जोड़ो यात्रा जारी रहेगी.''


यह भी पढ़ें- Pralay On LAC: चीन से तनाव के बीच भारतीय वायुसेना की 'प्रलय', राफेल-सुखोई दिखाएंगे ताकत, S-400 भी तैनात की गई