Jammu Kashmir: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने चीफ जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़ (CJI Chandrachud) से अनुच्छेद 370 को लेकर शनिवार (1 जुलाई) को अनुरोध किया. 

मुफ्ती ने सीजीआई चंद्रचूड़ से 5 अगस्त, 2019 में 370 को रद्द करने को चुनौती देने संबंधी याचिकाओं पर जल्द सुनवाई करने को कहा है. इस समय चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ जम्मू कश्मीर के दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार (30 जून) को श्रीनगर में 19वीं विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक में उद्घाटन भाषण दिया था. इसके एक दिन पहले वह जम्मू में नये उच्च न्यायालय परिसर के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए थे. 

महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा?महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में कहा, ‘‘हम प्रधान न्यायाधीश  चंद्रचूड़ का जम्मू कश्मीर में स्वागत करते हैं. उन्हें अनुच्छेद 370 और जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बरकरार रखने के प्रति देश के लोगों की प्रतिबद्धता की याद दिलाते हैं. ’’ उन्होंने अनुच्छेद 370 से जुड़ी याचिकाओं पर जल्द सुनावाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. 

क्या आरोप लगाया?महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने असंवैधानिक और गैर कानूनी तरीके से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था. मुफ्ती ने  ट्वीट कर दावा किया कि चार साल हो गए फिर भी मामला कोर्ट में विचाराधीन है. हमारे हजारों युवा बिना किसी मुकदमे के जेल में बंद हैं. यह प्रक्रिया ही सजा बन गई है.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का भारत में विलय मर्जी से हुआ, मजबूरी से नहीं तो फिर इसे संविधान के दिए गए बुनियादी अधिकारों और गारंटी से क्यों वंचित किया जा रहा है? मुझे पूरी उम्मीद है कि आपकी उपस्थिति इन गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डालेगी. 

ये भी पढ़ें- Uniform Civil Code Issue: क्या इस बार भी 5 अगस्त को मोदी सरकार उठाएगी बड़ा कदम? UCC को लेकर हैं अटकलें