श्रीनगर: कश्मीर घाटी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में कथित तौर पर आईएस समर्थक नकाबपोश युवक अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुक के मंच पर चढ़ जाते हैं और आईएस के कथित झंडे को लहराते हैं. ये युवक खूब नारेजबाजी भी करते हैं, वीडियो कल की है. मीरवाइज जामिया मस्जिद में नमाज पढ़ने के बाद तकरीर करने के लिए मंच पर पहुंचे थे. उनकी तकरीर जैसे ही खत्म हुई, आईएस के समर्थक मंच पर चढ़ गए. कुछ युवकों ने मीरवाइज को खींचकर उतारने की कोशिश की.
जामिया मस्जिद कश्मीर में काफी प्रचलित है और यह श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में स्थित है. जिस जामिया मस्जिद में झंडा लहराने की बात सामने आयी है. करीब दो साल पहले उसी के बाहर जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या कर दी गई थी.
आपको बता दें की कश्मीर में पत्थरबाजी और प्रदर्शनों के दौरान आईएस के झंडा को देखा जाता रहा है. देशभर में पिछले दिनों आईएस से लिंक जुड़ने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छापेमारी की थी और 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. सभी कथित तौर पर आईएस मॉड्यूल 'हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम' से जुड़े हैं.
सभी कथित तौर पर कुछ राजनीतिक हस्तियों और सुरक्षा प्रतिष्ठानों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ वाली जगहों पर आतंकी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.
पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद ने कहा- वोट के लिए PM मोदी 2019 में करा सकते हैं सर्जिकल स्ट्राइक