श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में तीन अलग-अलग जगहों पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अनंतनाग के डोरू शाहबाद में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया. फिलहाल गोलीबारी रुकी हुई है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग जिले के काजीगुंड में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था. उन्होंने कहा, ''अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई.'' अधिकारी ने बताया कि ऐसा ही एक अभियान बडगाम जिले के पनजन में चलाया गया. उस दौरान गांव में छुपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं. जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी. सुरक्षाबलों ने कम से कम तीन आतंकियों को घेर लिया है. वहीं श्रीनगर के नूरबाग इलाके में भी आज सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने कम से कम दो आतंकियों को घेर लिया है. एहतियातन आसपास के इलाकों में इंटरनेट सर्विस रोक दी गई है. आपको बता दें कि मंगलवार को सोपोर जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था. वहीं सोमवार को लांस नायक संदीप सिंह नियंत्रण रेखा के समीप तंगधार सेक्टर में एक मुठभेड़ में शहीद हो गए थे. शहीद जवान संदीप ने सितंबर 2016 में सीमा पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा लिया था.

मुठभेड़ में मारा गया आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर निकला