श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद घाटी में आतंकियों से भारतीय सेना का पहला एनकाउंटर हुआ. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुए इस एनकाउंटर में सेना के जवानों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. हालांकि इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि एनकाउंटर अब खत्म हो चुका है.

दरअसल सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके में दो आतंकवादी छुपे हुए हैं. जिसके बाद सेना ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया. इसी दौरान छुपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में एक आंतकी ढेर हो गया. वहीं सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.

पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद

वहीं, कल पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की. कल नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया और चार जख्मी हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में सुबह करीब 11 बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीजफायर का उल्लंघन किया. जिसके बाद भारतीय जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की.

बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जे देने वाले आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया गया था और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया गया था.

यह भी पढें-

INX घोटाला: ‘गायब’ चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार, सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई आज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एसपर के साथ फोन पर बात की, द्विपक्षीय मामलों पर भी हुई चर्चा

बिहार: आरजेडी नेताओं की मांग, अब तेजस्वी यादव को बनाया जाए पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष

गुलाम नबी आजाद को कश्मीर में फिर नहीं मिली एंट्री, जम्मू हवाई अड्डे से दिल्ली वापस भेजा गया