जम्मू: जम्मू कश्मीर में हाल ही में घोषित हुए जिला विकास परिषद के चुनाव के नतीजों को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है यह बात पूरी तरह साफ हो चुकी है.


चुनावों ने साफ किया कि जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है विशवास- कविंद्र गुप्ता


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने इन चुनावों में बहुत बढ़िया परफॉर्म किया है. उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने के निर्दलीयों को भी समर्थन दिया था. उन्होंने कहा कि इन चुनावों से साफ हुआ है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के नारे का समर्थन किया है. कवींद्र गुप्ता ने दावा किया कि कश्मीर में सीट आना बीजेपी लिए बड़ी बात है.


बीजेपी को साढ़े चार लाख से अधिक वोट मिले- कविंद्र गुप्ता


उन्हीनें कहा कि इन चुनावों में सबसे बड़ी लड़ाई बीजेपी बनाम गुप्कार गैंग की थी क्योंकि वह 8 पार्टियां इकट्ठे होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ रही थी. उन्होंने कहा कि एक समय था जब जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 5000 वोट मिलते थे लेकिन इन चुनावों में बीजेपी को साढ़े चार लाख से अधिक वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी की जिला विकास परिषद की सीटों का आंकड़ा 100 के आसपास पहुंचेगा. गुप्कार गैंग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों ने 70 साल तक जम्मू साल जम्मू में हुकूमत की है वह आज हाशिए पर हैं, तो उन्हें आत्म चिंतन की जरूरत है.


यह भी पढ़ें.


Coronavirus: देश में कोरोना के करीब 24 हजार नए केस, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3 लाख से नीचे


साल 2021 में आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग क्या होनी चाहिए? याद रखें ये 5 टिप्स