श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में ईद की छुट्टी पर घर आए प्रादेशिक सेना के एक जवान की संदिग्ध आतंकवादियों ने गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि अज्ञात बंदूकधारी गुरुवार शाम अनंतनाग जिले के सदुरा गांव में मंजूर अहमद बेग के घर आए और उन्हें गोली मार दी.

हमले के वक्त निहत्थे थे बेग

गंभीर रूप से घायल बेग को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बेग शोपियां जिले में तैनात थे और वह राष्ट्रीय राइफल्स की 34 वीं बटालियन से जुड़़े थे. सेना ने बयान जारी करके बताया कि जवान मंजूर अहमद 12 दिन की छुट्टी पर घर आए हुए थे और हमले के वक्त निहत्थे थे.

हमलावर की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी मंजूर अहमद अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं. मंजूर अहमद शोपियां में सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर काम कर रहे थे. फिलहाल हमलावर की तलाश के लिए इलाके में बहुत बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इससे पहले अप्रैल महीने में भी आतंकियों ने सोपोर में छुट्टी पर आए लाइट इनफैंट्री के जवान मोहम्मद रफी यातू की घर में घुसकर हत्या कर दी। पिछले साल भी ईद पर घर सेना के जवान औरंगजेब की भी इसी तरह मारा गया था । औरंगजेब के हत्यारे शौकत अहमद डार को पिछले महीने 18 मई को सेना ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। जम्मू-कश्मीर में दो एसपीओ लापता

वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस ने राज्य के पुलवामा जिले में दो विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के जिला पुलिस लाइन्स में वापस रिपोर्ट नहीं करने के बाद गुरुवार को जांच शुरू की. अतीत में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले, जब एसपीओ सहित सुरक्षाकर्मी आतंकी संगठनों में शामिल हो चुके हैं.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दो एसपीओ ने पुलवामा में पुलिस लाइंस में वापस रिपोर्ट नहीं की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.’’ यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच कई जगह आंधी तूफान और बारिश, केरल में मानसून का इंतजार चार और कैबिनेट कमेटियों में जोड़ा गया राजनाथ सिंह का नाम, अब कुल छह कमेटियों के सदस्य बने पूर्व पीएम वाजपेयी के घर में रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा की आवास समिति ने आवंटित किया बंगला पीएम मोदी ने नीति आयोग के पुनर्गठन को दी मंजूरी, पदेन सदस्य होंगे गृहमंत्री अमित शाह