नई दिल्ली/जम्मू : कश्मीर में एक बार फिर पत्थरबाज आतंकियों की ढाल बन गए हैं. बडगाम में एनकाउंटर के दौरान लोगों ने सुरक्षाबलों को पत्थर बरसाकर रोकने की कोशिश की. इस दौरान आतंकी समेत 3 लोगों की मौत हो गई. आज अलगाववादियों ने घाटी में फिर बंद बुलाया है, वहीं सीएम मुफ्ती ने शांति की अपील की है.
मंगलवार शाम को घंटों तक चला एनकाउंटर आतंकी की मौत के साथ ही खत्म हो गया. लेकिन, इस दौरान जिस तरह सुरक्षाबलों को रोकने के लिए चारों ओर से पत्थरबाजी की गई उसकी चपेट में आकर 3 नागरिकों की भी मौत हो गई. जबकि इस दौरान पुलिस और सीआरपीएफ के कुल 63 जवान जख्मी हो गए.
यह भी पढ़ें : 63 जवानों को जो जख्म मिले हैं, उनकी आवाज कौन उठाएगा ?
इधर कुलगाम में एक पुलिस अफसर के घर आतंकी धमक पड़े और उसके ना मिलने घर और मकान पर बुजदिलों की तरह गोलीबारी कर दी. ऐसे में एक तरफ जहां आतंकी और पत्थरबाज कायरता दिखा रहे हैं तो वहीं मौकापरस्त अलगाववादी नेता हैं, जिन्होंने बडगाम की घटना के विरोध में आज बंद बुलाया है.
हालात देखते हुए आज घाटी में कोई ट्रेन नहीं चलेगी. राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने 3 दशकों से जारी हालात का हवाला देते हुए फिर अमन की अपील की है. इन सब में पुलिस और CRPF के 63 जवान जख्मी हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : योगी ने सुना दहेज पीड़ित महिला का दर्द, सीएम से मुलाकात के बाद फौरन एक्शन शुरू
जानना जरूरी :
- हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की पिछले साल 8 जुलाई को एनकाउंटर में हुई मौत
- 12 फरवरी को कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान पत्थरबाजी से 3 आतंकी भाग निकले थे
- पिछले 5 महीने में पत्थरबाजों की आड़ में 25 आतंकी बचकर भाग चुके हैं
- बुरहान के एनकाउंटर के बाद कश्मीर घाटी में हिंसक प्रदर्शनों का लंबा दौर चला
- बुरहान के एनकाउंटर के बाद स्थानीय युवकों को आतंकी बनाने में 55% का इजाफा देखें वीडियो :