नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में आठ मई को तीन साल की बच्ची से हुए कथित रेप के खिलाफ एक हफ्ते बाद मंगलवार को भी कश्मीर घाटी में जमकर विरोध प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि आरोपी को फांसी की सज़ा दी जाए. इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानिए इस मामले में अब तक क्या क्या हुआ है:-




  1. रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के साथ कथित रेप की ये घटना बांदीपुरा जिले के सुम्बेल इलाके में हुई. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक घटना की जानकारी बच्ची की मां को तब मिली जब वो पिछले बुधवार (आठ मई) को इफ्तार के बाद अपनी बच्ची को घर के बाहर ढूंढ रही थी. तभी उन्हें अपनी बच्ची की सिसकियां सुनाई पड़ी. बच्ची पास बने बाथरूम में एक कंबल में लिपटी मिली थी.

  2. इस घटना के बाद कश्मीर घाटी में रविवार से विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को मौत की सज़ा देने का मांग की है.

  3. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पोक्सो (Protection of Children from Sexual Offence) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. ग्रेटर कश्मीर की रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन पहले चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी) ने इस मामले को पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज करने के लिए कहा था.

  4. रेप के विरोध के दौरान हुए टकराव में जम्मू-कश्मीर में 40 जवान घायल हुए हैं, जिनमें एक अधिकारी भी शामिल है. इसके अलावा सात आम नागरिकों के भी चोटिल होने की खबर है.

  5. इस घटना के विरोध में अलगाववादियों ने सोमवार को घाटी में बंद बुलाया था, जिस वजह से स्कूल, कालेज और दुकाने बंद रहीं. बंद का असर अब तक जारी है.

  6. सोमवार को एक आधिरकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलिस को निर्देश दिए हैं कि वो इस मामले की जांच जल्द से जल्द करें. साथ ही उन्होंने डिविज़नल कमिश्नर और कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक से कहा है कि वो इस घटना की जांच को व्यक्तिगत तौर पर मॉनिटर करें.

  7. प्रवक्ता ने ये जानकारी भी दी है कि आरोपी की उम्र को लेकर भी अलग से जांच के आदेश दिए गए हैं. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक मेडिकल जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति पर रेप का आरोप है वो जुवेनाईल (किशोर) नहीं है.

  8. सोमवार को पाकिस्तान ने भी जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में हुई कथित रेप की इस घटना की निंदा की और इसे एक भयावह घटना करार दिया. साथ ही विदेश कार्यालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल ने घाटी में प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां चलाए जाने की भी निंदा की.

  9. कानून व्यवस्था की समस्या को देखते हुए संबंधित जिला अधिकारियों ने मंगलवार को समूची घाटी में एहतियातन कई शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए थे. बावजूद इसके कई जगह बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.

  10. 11 मई को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी इस पर एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने रेप के मामलों में शरिया कानून के तहत सज़ा देने की वकालत की. साथ ही उन्होंने कहा कि तीन साल की बच्ची के साथ रेप की खबर सुनकर मुझे शर्म आ रही है.