श्रीनगर: जम्मू एंड कश्मीर के पुलवामा जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों में सुरक्षाबलों ने शनिवार को व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. राष्ट्रीय राइफल्स, सेना के पैरा कमांडोज, राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल के जवानों ने अलाईपोरा, अचान, हजदरपोरा, बटनूर, लस्सीपोरा और दूसरो गांवों को चारों ओर से घेर लिया और घर-घर जाकर तलाशी करनी शुरू की. इससे पहले शोपियां जिले में आतंकवादियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी.

कश्मीर में लगातार हो रहा है SPO का इस्तीफा - सूत्र

गुरुवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी थी. शहीदों के शव घर पहुंचे तो पूरा गांव गमगीन और खौफजदा हो गया. सूत्रों के मुताबिक खौफ की वजह से अब तक SPO के 35 जवान इस्तीफा दे चुके हैं.

गृहमंत्री ने बताया आतंकियों का प्रोपगैंडा

हालांकि, गृह मंत्रालय और स्थानीय पुलिस इस्तीफे की बात से इनकार करते हुए इसे बौखलाए आतंकियों का प्रोपगेंडा करार दिया है. मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि जम्मू कश्मीर में कुछ एसपीओ ने इस्तीफा दे दिया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुष्टि की है कि ये खबरें गलत और प्रायोजित हैं. ये खबरें झूठे प्रोपेगेंडा से ज्यादा कुछ नहीं हैं.

इस कड़ी में अब सेना की ओर से बड़े पैमाने पर तालाशी अभियान चलाया जा रहा है. जवान अलाईपोरा, अचान, हजदरपोरा, बटनूर, लस्सीपोरा और दूसरो गांवों को चारों ओर से घेर लिया और घर-घर जाकर तलाशी कर रहैं.