जम्मू कश्मीर: लोक सभा चुनावो के साथ ही विधानसभा चुनावो की ख़बरों के बीच कई नेताओं के दल बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है. जम्मू कश्मीर में अगले छह महीनो में विधानसभा चुनावों के होने की अटकलों के बीच राज्य में पीडीपी और बीजेपी जैसी पार्टियों से अब तक कई बड़े नेता इस्तीफ़ा दे चुके है.
पीडीपी से दर्जन भर विधायक और पूर्व मंत्री पार्टी को अलविदा कह चुके है जबकि बीजेपी से हाल में ही आरएसपुरा से विधायक डा गगन भगत ने पार्टी को अलविदा कहा था और नेशनल कॉन्फ़्रेन्स में शामिल हुए थे.
बताया जा रहा है कि पीडीपी- बीजेपी के सरकार में किए गए वादों का पूरा न होना नेता और विधायकों के लिए पार्टी छोड़ने की वजह बन रही है. इस तरह लगातार नेताओं के पार्टी छोड़ने से पीडीपी को भारी नुक़सान हुआ है.
सूत्रों का मनाना है कि अगर हाल ही में तीन राज्य में बीजेपी की हार नहीं होती तो बीजेपी में भी पीडीपी के कई मंत्री और विधायक शामिल हो सकते थे जोकि अब नैशनल कॉन्फ्रेन्स में हो रहे है.