श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के सोपोर में एक बस स्टैंड पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका. इस हमले में 19 लोग घायल हो गए हैं. इसमें से छह गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना सोमवार की है. इस बात की जानकारी पुलिस ने दी. अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों को श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान चलाया गया है. पुलिस ने बताया कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

कश्मीर पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ''आतंकवादियों ने सोपोर के बस स्टैंड पर एक ग्रेनेड फेंक दिया जिसमें छह नागरिक घायल हो गए हैं.'' घटना को अंजाम देकर आतंकी मौके से फरार हो गए.

पाकिस्तान की बौखलाहट लगातार जारी, भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद दिवाली पर नहीं ली मिठाई

Jammu-Kashmir: सोपोर में बस स्टैंड के पास ग्रेनेड अटैक, महिला समेत 15 लोग जख्मी