बारामूला: जम्मु-कश्मीर पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन 10 आतंकियों को कश्मीर के बारामूला से गिरफ्तार किया गया है.

इनकी गिरफ्तारी के बाद दिए गए बयान में नॉर्थ कश्मीर के डीआईजी ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल ध्वस्त कर दिया गया है. जिनको गिरफ्तार किया गया है उनमें चार अंडरग्राउंड आतंकी और छह खुले में ऑपरेट करने वाले शामिल हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और बाकी के सामान जब्त किए गए हैं.

जैसा की डीआईजी नॉर्थ कश्मीर ने बताया, गिरफ्तारी के बाद इनके पास से ढेर सारा आतंक का सामान बरामद हुआ है. इसमें एक-47 राइफल से लेकर कैंची जैसी छोटी सी चीज़ और खाना बनाने के बर्तन तक शामिल हैं.