नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आज तड़के सुरक्षाबलों ने बडगाम में एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया. इस दौरान तीन जवान घायल हो गए. मारे गए आतंकियों में एक की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के नवीद जट के रूप में हुई है. सुरक्षाबलों को जट की काफी लंबे समय से तलाश थी. दरअसल, इसी साल फरवरी में लश्कर आतंकी नवीद पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था.
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि मारा गया लश्कर का आतंकवादी नवीद जट पाकिस्तानी नागरिक था, पाकिस्तान को शव ले जाने की सूचना देने के लिए हम गृह मंत्रालय को पत्र लिखेंगे.
पाकिस्तानी आतंकवादी नवीद जट उर्फ अबु हुंजुल्ला को श्रीनगर में अस्पताल ले जाते वक्त आतंकवादियों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया था और इस मौके का फायदा उठाकर नवीद जट वहां से फरार हो गया था. घटना में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
पुलिस के चंगुल से फरार होने के बाद उसने घाटी में कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिये. एक अधिकारी ने आज बताया कि नवीद जट पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल था. 23 नवंबर को भी बुखारी की हत्या मामले में शामिल एक अन्य आतंकवादी को ढेर कर दिया गया था.
आतंकवाद छोड़ भारतीय सेना में शामिल हुए थे अहमद वानी, अब आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद
सुरक्षाबलों ने 23 नवंबर को छह आतंकियों को मार गिराया था. तब पुलिस ने कहा था कि एलईटी का शीर्ष कमांडर आजाद मलिक मारा गया है. मलिक उन आतंकवादियों में शामिल था, जो वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या में शामिल थे.
श्रीनगर के प्रेस इंक्लेव में राइजिंग कश्मीर के कार्यालय के बाहर 14 जून को मास्क लगाए दो बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर बुखारी और उनके दो सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी थी.
बडगाम मुठभेड़
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद आज सुबह सुरक्षा बलों ने बडगाम के कठपोरा इलाके में तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया था. इसी दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने इसका जवाब दिया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया. एहतियाती तौर पर प्रशासन ने बडगाम में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.
जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में दो और पुलवामा में एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद